सोनू सूद को चलती ट्रेन में दरवाजे के पास बैठकर ट्रैवल करने की वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया है

देश में कोरोनो संकट के दौरान सैकड़ों माइग्रेंट्स की मदद कर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) सोशल मीडिया पर रियल ‘हीरो’ बन गए थे. मुश्किल घड़ी में सोनू सूद बॉलीवुड के अकेले ऐसे एक्टर थे जिन्होंने जरूरतमंदों को भोजन और जरूरी चीजें मुहैया कराई. यहां तक की फंसे हुए माइग्रेंट्स को घर भेजने के लिए स्पेशल बसों और फ्लाइट्स का भी अरेंजमेंट कराया. हालांकि, ट्विटर पर एक्टर ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स के एक सेक्शन को परेशान कर दिया है. यूजर उन्हें उन्हें “गैर-जिम्मेदार” कहकर ट्रोल कर रहे हैं.

चलती ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे नजर आए सोनू सूद
बता दें कि कि सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल की जा रही क्लिप में सोनू सूद चलती ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे नजर आ रहे हैं. 13 दिसंबर को शेयर किए गए 22 सेकेंड के वीडियो में एक्टर चलती ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान सोनू सूद बाहर का नजारा देख रहे थे.

यूजर्स सोनू सूद को कर रहे ट्रोल
सोनू सूद के “खतरनाक” एक्ट से इंटरनेट इम्प्रेस नहीं हुआ है. एक यूजर ने लिखा, ‘देश भर में कई लोगों के लिए एक रोल मॉडल होने के नाते, आपको ऐसे वीडियो पोस्ट या प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए! अगर आपके फैंस किसी चलती ट्रेन के ओपन गेट पर बैठकर वीडियो बनाना शुरू कर देंगे, तो इससे उनकी जान गंभीर खतरे में पड़ जाएगी.”
एक अन्य ने कहा, ”गलत नहीं हूं तो बेहद असुरक्षित और रेलवे द्वारा प्रतिबंधित. एक सार्वजनिक शख्सियत होने के नाते, आपको इस तरह के बेतुके काम करने से बचना चाहिए. भारत में जीवन सिगरेट से सस्ता है और युवा आप जैसे लोगों के लिए पागल हैं इसलिए विडंबना यह है कि जिम्मेदारी से काम लें. आपको धन्यवाद.”

जीआरपी मुंबई ने वायरल वीडियो पर दिया रिएक्शन
वहीं वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद, मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नरेट के ऑफिशियल हैंडल जीआरपी मुंबई ने रिएक्शन दिया. एक ट्वीट में, उन्होंने लिखा, ” @SonuSood फुटबोर्ड पर यात्रा करना फिल्मों में ‘मनोरंजन’ का स्रोत हो सकता है, रियल लाइफ में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें.”

यह भी पढे –

जानिए सरसों के दाने के ये हैं चमत्कारी फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *