मजेदार जोक्स: पुलिस वाला चौराहे पर चैकिंग

पुलिस वाला चौराहे पर चैकिंग कर रहा था,

पुलिस वाला : इस नीले बैग में क्या है?

पिंटू : बताते हैं,

पुलिस वाले ने फिर पूछा :अरे क्या है इसमें?

पिंटू :बताते हैं ,बताते हैं

पुलिस वाला उसको जीप में डाल के थाने ले गया,😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बम की जाँच कमेटी बुलाई गई…

जैसे ही बैग को खोला,

हवलदार : साब इसमें तो बतासे हैं,

पुलिसवाला :साले इसमें बतासे हैं तो इतनी देर से बोल क्यों नहीं रहा?

पिंटू: इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं

पुलिस वाला बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़की स्कूटी लेके सब्जी मंडी गयी

लड़की : मुझे सारे सड़े सड़े अमरुद दे दो

ठेलेवाला :सारे सड़े हुए ?

लड़की : हां सारे खराब अमरुद दे दो

ठेलेवाले ने सारे सड़े अमरूद एक पॉलीथिन में भर दिये

लड़की :अब इस पॉलिथीन को साइड में रखो,

और साफ़ अमरुद में से 1 किलो दे दो

कौन कहता है लड़कियों में दिमाग नहीं होता।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: इस महीने काम बहुत मंदा होने से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *