मजेदार जोक्स: पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग

पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग कर रहा था…
पुलिसवाला (पिंटू से)- इस बैग में क्या है?
पिंटू- बताते हैं…!
पुलिसवाले ने फिर से पूछा- अरे क्या है इसमें?
पिंटू- बताते हैं… बताते हैं…!
पुलिसवाले ने तुरंत मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया!
उन्होंने जैसे ही बैग को खोला… हवलदार बोला-
साहब इसमें तो बतासे हैं!
पुलिसवाला (पिंटू से) – इसमें बतासे हैं तो
इतनी देर से तू बोल क्यों नहीं रहा था?
पिंटू- इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं!
ये सुनकर पुलिसवाला बेहोश… ]😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू- डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है…
पत्नी- अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी, लड्डू खा कर पी लेना, फीकी लगेगी…. !
पिंटू बेहोश..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गुरु जी- बस इरादे बुलंद होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।
पिंटू- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं!
गुरु जी- कैसे…?
पिंटू- हैंडपंप से…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पंजाब में Whatsapp पे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *