इनामी नक्सली को ढेर करने वाले पुलिस जवानों का होगा सम्मान: डॉ नरोत्तम मिश्रा

भोपाल (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि बालाघाट के जंगलों में एक इनामी नक्सली को मार गिराने वाले पुलिस के जवानों का सम्मान किया जाएगा। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के घोषित 12 लाख रुपए के डिविजनल एरिया कमेटी मेम्बर इनामी नक्सली को बालाघाट के हर्रा टोला के जंगलों में कल मध्यप्रदेश पुलिस की हॉक फोर्स के जवानों ने मार गिराने में सफलता प्राप्त की है। राज्य में पिछले एक साल में एक करोड़ रुपए से अधिक ईनाम वाले छह नक्सलियों का सफाया हुआ है।

उन्होंने कहा कि हर्रा टोला में 12 लाख रुपए के इनामी नक्सली को मार गिराने वाले पुलिस जवानों काे सम्मानित किया जाएगा। बालाघाट जिले के मलाजखंड थाना क्षेत्र के जंगल में कल पुलिस के हॉकफोर्स के जवानों ने इस नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया था। हर्राटोला में ग्रामीणों से जोर जबर्दस्ती कर राशन एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री लेने पहुंचे नक्सली की सूचना मिलने पर हॉकफोर्स के जवानों को मौके पर रवाना किया गया। जंगल से आने वाले रास्ते पर नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन बीस से पच्चीस की संख्या में वहां पहुंचे नक्सलियों ने हॉकफोर्स के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

हॉकफोर्स के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसपर नक्सली जंगल की आड़ लेकर वहां से भाग गए। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग में एक नक्सली का शव पाया गया। शव की पहचान केबी डिवीजन के खूंखार नक्सली रूपेश उर्फ हुंगा के रूप में हुयी, जो छत्तीसगढ़ के सुकमा का निवासी था। उस पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र द्वारा संयुक्त रूप से 12 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश के रीवा में नहर में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *