पुलिस कांस्टेबल दीक्षान्त परेड समारोहपूर्वक सम्पन्न

जयपुर (एजेंसी/वार्ता) राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दीक्षांत परेड आज यहां समारोहपूर्वक संम्पन्न हुई। पुलिस अकादमी में प्रातः कॉन्स्टेबल रिक्रूट्स बैच संख्या 92 की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया।
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने परेड की सलामी ली। दीक्षांत परेड में 64 महिला कांस्टेबल सहित कुल 174 कॉन्स्टेबल शामिल हुए। श्री मिश्रा ने परेड कमांडर और सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कॉन्स्टेबल अनिता मीणा को ट्रॉफी प्रदान की।

उन्होंने आउटडोर बेस्ट रणवीर सिंह, बेस्ट शूटिंग के लिए कांस्टेबल राजपाल सिंह और बेस्ट इंडोर के लिए अनिता को ट्रॉफी दी। इससे पूर्व श्री मिश्रा ने परेड का निरीक्षण किया और अभिवादन स्वीकार किया। राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को शपथ ग्रहण कराई एवं कॉन्स्टेबल द्वारा शस्त्र शपथ भी ली गई। परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया।

श्री मिश्रा ने प्रशिक्षणार्थी कॉन्स्टेबल्स की आकर्षक दीक्षांत परेड की सराहना की एवं प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही आरपीए के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आरक्षी के कार्य एवं व्यवहार पर आमजन की नजर रहती है अतः आरक्षियों को सदैव उत्तम आचरण के साथ आमजन का विश्वास अर्जित करने पर ध्यान देना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों व कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता व उन्हें न्याय उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने नए कॉन्स्टेबल्स से इस प्राथमिकता के अनुरूप आचरण कर राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परम्पराओं को आगे बढाने का आह्वान किया। उन्होंने कांस्टेबलों से कानून की परिधि में रहकर संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप कार्य करने का भी आह्वान भी किया।

श्री शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस अकादमी राजपत्रित वर्ग में वर्ष 2019- 20 में देश की सर्वश्रेष्ठ अकादमी के रूप में चुनी गई और अराजपत्रित वर्ग में भी यह अकादमी देश भर में श्रेष्ठ घोषित हुई है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों में बीटेक, बीएड, बीपीएड, बीसीए सहित विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर एवं स्नातक योग्यताधारी शामिल हैं।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दे ध्रुवीकरण के लिए : जयराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *