चंद्रकांत पंडित की सख्ती से नाराज़ खिलाड़ी, गंभीर को कर रहे याद

आईपीएल 2025 का सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बेहद निराशाजनक साबित हो रहा है। टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है। अब टीम के अंदरूनी माहौल को लेकर भी बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित और एक विदेशी खिलाड़ी के बीच डिनर को लेकर गंभीर विवाद हो गया है।

विदेशी खिलाड़ी से डिनर विवाद
रिपोर्ट्स की मानें तो चंद्रकांत पंडित ने एक विदेशी खिलाड़ी को विरोधी टीम के खिलाड़ी के साथ डिनर करने से रोक दिया, जबकि वह खिलाड़ी उसी देश का था और नेशनल टीम में दोनों एकसाथ खेलते हैं। इस छोटी सी बात को लेकर टकराव इतना बढ़ गया कि टीम के माहौल पर भी असर पड़ा। माना जा रहा है कि पंडित के सख्त रवैये से कई खिलाड़ी नाराज़ हैं।

‘500 रुपये’ वाला नियम भी बना विवाद की जड़
चंद्रकांत पंडित ने टीम में अनुशासन कायम रखने के लिए एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत यदि कोई खिलाड़ी टीम डिनर में देर से पहुंचता है तो उस पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाता है। हालांकि, यह नियम टीम की एकजुटता के लिए लाया गया था, लेकिन अब ये भी खिलाड़ियों में असंतोष का कारण बन गया है।

गंभीर की कमी महसूस कर रहे हैं खिलाड़ी
पिछले सीजन में गौतम गंभीर के मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल का खिताब जीता था। इसके बाद गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बना दिया गया और अभिषेक नायर भी भारतीय टीम के सहायक कोच बन गए। लेकिन इस बार जब चंद्रकांत पंडित को पूरी कमान सौंपी गई, तो टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता गया।

हर्षित राणा का बयान चर्चा में
केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने हाल ही में एक बयान देकर माहौल और गर्मा दिया। उन्होंने कहा,

“हमारा सपोर्टिंग स्टाफ पिछली बार की तरह ही है। अभिषेक नायर भी लौट आए हैं। चंदू सर, ब्रावो सभी अच्छे हैं, लेकिन कुछ तो कमी है। मैं किसी को निशाना नहीं बना रहा, लेकिन आपको पता है गंभीर का क्या प्रभाव था। वो टीम को साथ लेकर चलते थे। मैं उसी की बात कर रहा हूं।”

हर्षित की यह टिप्पणी इस बात का इशारा कर रही है कि टीम गंभीर की लीडरशिप और प्रेरणादायक मौजूदगी को बहुत मिस कर रही है।

यह भी पढ़ें:

सिर्फ सर्दियों में नहीं, गर्मियों में भी पिएं गर्म पानी – सेहत को मिलेगा जबरदस्त फायदा