मजेदार जोक्स: रेल के डिब्बे में पिंटू की मां ने

रेल के डिब्बे में पिंटू की मां ने पिंटू से कहा-चुपचाप बैठे रहो।

शरारत की तो मारूंगी।

पिंटू- तुमने मुझे मारा तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक तोता एक कार से टकरा गया तो

उस कार वाले ने उसे उठा कर पिंजरे में डाल दिया।

वहीं दूसरे दिन जब तोते को होश आया तो,

वह बोला-आईला, जेल…कार वाला मर गया क्या???😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक दफा किसी इंटरव्यू मे मिसेज पिंटू से पूछा गया-आप की निगाह में पति क्या है?

मिसेज पिंटू का निर्भीक उत्तर था- पति तो एकदम उल्लू होता है।

एक साथ कई सवाल उठे- कैसे-कैसे?

मिसेज पिंटू का बोल्ड जवाब था- बात बिल्कुल सीधी सी है,

पति को बीबी के सारे गुण रात के अंधेरे मे ही जो दिखाई देते हैं !😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मंटू रेलवे में इंटरव्यू देने गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *