मजेदार जोक्स: पिंटू ने देसी डॉक्टर की दुकान

पिंटू ने देसी डॉक्टर की दुकान खोल ली
एक खूबसूरत लड़की दवाई लेने आई

लड़की – मुझे तेज बुखार है

पिंटू ने पर्चे पे दवाई लिखी – ये लो बाजार से ले लेना

थोड़ी देर बाद —

लड़की – ये कौन सी दवाई है ?
पूरे शहर में कहीं नहीं मिल रही

पिंटू –
.
.
.
.
ओह,, सॉरी , मिलेगी भी नहीं
आपको देखने के चक्कर में मैंने दवा लिखी ही नहीं है
ये तो मेरे सिग्नेचर हैं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की घर में अकेली थी

उसने बॉयफ्रेंड को भी बुला लिया

लड़का – बहुत भूख लगी है मुझे कुछ दो ना

लड़की – ये लो प्लेट में चावल खा लो

लड़का – ये तुम्हारा कुत्ता मुझपे भौंक क्यों रहा है ?

लड़की –
.
.
.
.
अरे ये अपनी प्लेट पहचान गया है
जल्दी से खा लो, नहीं तो काट लेगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की गोलगप्पे खा रही थी

वहीँ एक लड़का और गोलगप्पे खाने आया

लड़की – ऐसा क्या घूर रहा है ?

लड़का – हमें तुमसे हुआ है प्यार ,
हम क्या करें ,

आप ही बताएं हम क्या करें

लड़की –
.
.
.
.
बाबू, रिचार्ज करा दो ना
फुल टॉक टाइम वाला
लड़का बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रेखा साड़ी की दुकान पे गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *