मजेदार जोक्स: पिंटू ने पिंकी का हाथ पकड़कर

पिंटू ने पिंकी का हाथ पकड़कर बोला
पिंटू – मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुम इस संसार की सबसे सुंदर लड़की हो पिंकी।
पिंकी- ओह, लेकिन बगल में मुझसे भी ज्यादा सुंदर लड़की खड़ी है।
पिंटू- अच्छा तो अब मैं ये सोने की चेन किसको दूं?
तभी पिंकी ने कहा- तो, अब क्या मैं अपने बाबू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक खूबसूरत लड़की को ठंड में ठिठुरता देख पिंटू बोला…
पिंटू – का ओ, मैडम, हिस्टीरिया के पेशेंट हो का
लड़की- गाल पर थप्पड़ मार कर बोली
इडियट, शादी मे जा रही हूं।
पिंटू रोनी सूरत बनाकर बोला- गुस्सा क्यों कर रही हो…हमरे यहां लड़की ऐसे ही रात में भूत खेलाती हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू – तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी- पर सीन क्या है?
पिंटू – तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना है।
पत्नी- ओह वाऊ, पर फिल्म का नाम क्या है?
पिंटू – गई भैंस पानी में।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *