मजेदार जोक्स: पिंटू, ‘सांप की दुम पर पैर रखना’ मुहावरे का

टीचर – पिंटू, ‘सांप की दुम पर पैर रखना’ मुहावरे का अर्थ बताओ
पिंटू- पत्नी को मायके जाने से रोकना।
टीचर पिंटू के इतने गहरे ज्ञान से हैरान हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
खुदा करें कि तुमको ‘जुदाई’ ना मिलें,
कभी भी हमको ‘तन्हाई’ ना मिले,
जूझे ‘याद’ ना करो तो कुछ ऐसा हो,
कि मौसम हो सर्दी का और तुमको ‘रजाई’ न मिलें।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
दोस्त – भाई तू कल बड़ा दुखी था।
संता- हां यार, कल बीवी 25,000 की साड़ी ले आई।
दोस्त – फिर आज खुश क्यों हो?
संता- आज वो तेरी बीवी को दिखाने गई है।
दोस्त के उड़ गए होश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पत्नी कुछ भी कहें तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *