मजेदार जोक्स: पिंटू अपना लेसन याद करके

पिंटू अपना लेसन याद करके नहीं आया।
टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?
पिंटू- जी मैम, कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गई।
टीचर- तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
पिंटू- आई, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गई।
टीचर- अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
पिंटू- आई थी, पर मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि फिर से ना चली जाए !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी- मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में गहने मांगे और तुमने दिया “खाली डिब्बा ” कितनी शर्म आई मुझे फ्रेंड्स के आगे
पिंटू- शर्म ही तो औरतों का गहना है पगली…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
पिंटू- सौ फीसदी !!!
चिंटू- सौ फीसदी… क्या मतलब?
पिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: छोटू ने बताई कॉलेज आने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *