मजेदार जोक्स: पिंटू गुंडा बन गया

पिंटू गुंडा बन गया

पिंटू ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया

पिंटू-ओ सेठ 10 लाख रुपया भिजवा दे नहीं तो

सेठ-आप कौन बोल रहे हो भाया

पिंटू-मैं एरिया का भाई बोल रिया हूं

सेठ-अच्छा आपकी बहन का नाम एरिया है क्या ?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
कक्षा दसवीं की परीक्षा मे प्रश्न पूछा गया

माल्यार्पण करना-का अर्थ बताओ

होनहार छात्र ने लिखा-सरकारी बैंकों द्वारा गरीब जनता की

गाढी कमाई माल्या को अर्पण करने को ही माल्यार्पण कहते है।

और बच्चा सीधे MBA के लिये सेलेक्ट हो गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी

पिंटू-मुझे भी दो ना मूंगफली

पत्नी ने एक मूंगफली दे दी

पिंटू-बस एक

पत्नी-और खा के क्या करोगे बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक बार फोन की घंटी सुन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *