मजेदार जोक्स: पिंटू और पत्नी घर पर झगड़ा

पिंटू और पत्नी घर पर झगड़ा करते हुए…

Wife: पूजा किया करो,बलाएं टल जाएगी

पिंटू: तेरे बाप ने बहुत की होगी,उसकी टल गयी, मेरे पल्ले पड़ गयी!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गर्लफ्रेंड :- कहा हो तुम !

पिंटू :- बैंक में हूँ !

गर्लफ्रेंड :तो मुझे 8000 रुपए.

नये फ़ोन के लिए और 2000 रूपए कपडे के लिए चाहिये।

पिंटू :- ब्लड बैंक में हूँ,खून पीयेगी खून।

भिखारन

(अपनी diabetic बीवी से) -सेल्फ कण्ट्रोल तो कोई तुमसे सीखे !

मानना पड़ेगा !!!!

बीवी (ख़ुशी व गर्व के साथ) : वो तो है !! पर किस बात पर ??

शरीर में इतनी शुगर है पर मज़ाल है कभी जुबान पर आने दी हो!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी : मैं बचूंगी नही मर जाउंगी!

पिंटू : मैं भी मर जाऊंगा!

पत्नी : मैं तो बीमार हूँ इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए ????

पिंटू : मैं इतनी खुशी बर्दास्त नही कर पाउँगा!

साड़ी की दुकान में महिलाओं को बस 2 ही बाते कहते देखता हूँ…..

इसी डिजाइन में दूसरा कलर दिखाईये भैया

और इसी कलर में दूसरा डिजाइन दिखाईये भैया।

बेचारा भैय्या…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चिंकी गिफ्ट की दूकान में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *