मजेदार जोक्स: ऑपरेशन के बाद पिंटू

ऑपरेशन के बाद पिंटू- डॉक्टर साहब, अब मैं रोग मुक्त हूं ना?

तभी एक आवाज आई- बेटा डॉक्टर तो नीचे रह गया…मैं तो यमराज हूं !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक मोबाईल रिचार्ज की शॉप में एक बोर्ड लगा था, जिसमें ये मेसेज लिखा हुआ था…

अपनी पत्नी के फोन का बैलेंस और नेट पैक कभी खत्म न होने दें…

क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है

सभी पतियों के हित में जारी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।

वेटर ने पूछा: मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?

मास्टर जी: भईया हम गणित के अध्यापक हैं। दाल हमने मान ली है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: सोचा था दो शादियां करूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *