मजेदार जोक्स: शादी के बाद पहली बार पिंकी

शादी के बाद पहली बार पिंकी रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी…
सास (फ्रिज खोलती है )- अरे पिंकी ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है ?
पिंकी – मम्मी जी बुक में लिखा है कि सब चीजों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रखें. सास बेहोश….😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पूरी शराब की बोतल ही गटक ली आज उसने।
बीवी ने तो सिर्फ इतना ही कहा था के आज ‘PK’ दिखा दो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी – सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।
पति- वाह उससे क्या मांगा?
पिंकी – मैंने पहली बार तुम्हारे लिए कुछ मांगा और
कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।
पर उसकी जरूरत तो तुमको है ना जान!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पप्पू अपनी बीमारी की वजह से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *