मजेदार जोक्स: पिंकू सुबह-सुबह फेसबुक खोल कर

पिंकू सुबह-सुबह फेसबुक
खोल कर बैठ गए, उनकी एक महिला
मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड
करके लिखा – आओ, सब नाश्ता
करें।
पिंकू ने खुश होकर कॉमेंट किया –
बहुत बढ़िया नाश्ता था। मजा आ गया
यह कॉमेंट उनकी पत्नी ने देख लिया ..
फिर क्या, पति महाशय को नाश्ता
नहीं दिया।और चार घंटे बाद पत्नी ने
पिंकू से पूछा – खाना बनाऊँ, या
आप लंच भी फेसबुक पर ही करेंगे ?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सुबह सुबह आवाज आई
पप्पी तो लेल्लो पप्पी तो.
पप्पी तो लेल्लो
पप्पी तो।
पिंकू ने बाहर जाकर देखा तो
राजस्थानी छोरी
पपीता बेच रही थी .
बीबी –हो गयी तस्सली,
मै रोकती तो मुह फूला लेते😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक दिन हमारे घर चोर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *