माथे यानी फोरहेड पर पिंपल्स की समस्या अक्सर लोगों को परेशान करते हैं. सिर्फ महिलाओं में ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी यह समस्या होती है, खासतौर पर उन लोगों में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है, जिनकी त्वचा तैलीय प्रकृति की यानी ऑइली होती है. साथ ही उन लोगों में भी यह समस्या देखने को मिलती है, जिनके सिर में महीन हैंड्रफ अधिक रहता है और जिनके बाल ऑइली होते हैं . अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन समस्याओं से छुटकारा कैसे पाया जाए.
आप चाहे महिला हों या पुरुष, यदि आपको माथे पर पिंपल आने की समस्या है तो आपका हेयर स्टाइल ऐसा नहीं होना चाहिए, जिसमें आपके बाल माथे पर लटके रहें. बल्कि इन्हें पीछे की तरफ करके रखें ताकि ये त्वचा के संपर्क में कम से कम आएं.
पहली बात ये कि कंडीशनर बालों को सॉफ्ट रखने और जरूरी हाइड्रेशन देने का काम करता है. लेकिन आपके माथे पर पिंपल आने की समस्या है तो आपको कंडीशनर का उपयोग नहीं करना है. इसके साथ ही हेयर स्टाइलिंग के लिए हेयर वैक्स भी नहीं लगाना है. क्योंकि इनका उपयोग त्वचा के रोम छिद्र बंद कर सकता है, जिससे पिंपल आने की समस्या बढ़ जाती है. इसके अलावा आप अपने बालों पर ऐंटिफंगल शैंपू का उपयोग करें.
ऐक्ने की समस्या होने पर आपकी त्वचा के लिे बेस्ट फेसवॉश वो होता है, जिसमें बेंजोइल पेरॉक्साइड का उपयोग किया गया हो. या फिर सैलिसिलिक एसिड युक्त फेसवॉश का उपयोग भी आप कर सकते हैं.
स्किन को हेल्दी और ऐक्ने फ्री रखने के लिए आप त्वचा पर विटामिन-ए और ग्लाइकोलिक एसिड युक्त क्रीम या मॉइश्चराइजर का उपयोग करें. इससे आपकी त्वचा स्वस्थ और साफ दिखेगी साथ ही त्वचा का निखार भी बढ़ेगा.
यह भी पढे –