रानी मुखर्जी के SRK का हाथ चूमने की तस्वीरें हुई वायरल

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने बीते दिन कोलकाता में आयोजित किए गए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी. ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सोशल मीडिया पर ग्रैंड इवेंट की तस्वीरें वायरल हो रही है. बता दें कि KIFF 2022 में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के अलावा ​​​​जया बच्चन,अमिताभ बच्चन, कुमार शानू, शत्रुघ्न सिन्हा और कई अन्य स्टार्स नजर आए.

शाहरुख खान के हाथ पर रानी मुखर्जी ने किया किस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में, शाहरुख खान को ऑल-ब्लैक आउटफिट लुक में देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लैक सूट के साथ ब्लैक टाई और ब्लैक शूज पहने थे. वायरल हो रही एक तस्वीर में रानी मुखर्जी को ‘पठान’ एक्टर के हाथों को चूमते हुए देख सकते हैं. इस दौरान शाहरुख खान रानी मुखर्जी को प्यार से देखते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

रानी-शाहरुख की तस्वीरों पर फैंस बरसा रहे प्यार
रानी मुखर्जी के शाहरुख खान के हाथ पर किस करने की तस्वीरों पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ अरे वाह टीना और राहुल”. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “ इस बॉन्ड को रिप्लेस नहीं किया जा सकता.” जबकि एक यूजर ने लिखा, “सबसे प्यारे बॉलीवुड फिक्शनल कपल में से एक.” वहीं कुछ यूजर्स ने बेस्ट जोड़ी बताया.

कई और तस्वीरें भी हो रही वायरल
वहीं कई और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इनमें एक तस्वीर में शाहरुख खान बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं.एक और तस्वीर में कई हस्तियों को एक फ्रेम में देख सकते हैं जिनमें शत्रुघ्न सिन्हा, सौरव गांगुली और अन्य शामिल हैं.

शाहरुख खान बोले पॉज़िटिव लोग हैं, जिंदा हैं
इन सबके बीच इवेंट में शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान (Pathan) को लेकर हो रहे विवाद पर भी बात की. एक्टर ने फिल्म के हालिया रिलीज गाने ‘बेशर्म रंग’ के लेकर कहा कि, “कुछ लोग सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैला रहे हैं. सिनेमा समाज को बदलने का एक साधन है. शाहरुख खान ने ये भी कहा कि दुनिया चाहे कुछ भी कर ले मैं, आप और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, जिंदा हैं. ”

यह भी पढे –

जानिए क्यों घंटों ऑनलाइन रहने वाले लोगों को खानी चाहिए सौंफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *