अथिया शेट्टी का टपोरी लुक देख गुस्साए लोग, लगा डाली नई नवेली दुल्हन की क्लास

केएल राहुल के साथ शादी रचाने के बाद दर्शकों को इंतजार था कि अन्ना की लाडली बेटी अथिया शेट्टी नई नवेली दुल्हन के लुक में कैसी लगती हैं. बीते दिन केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बाद पहली बार एक साथ दिखे थे. लेकिन इस बीच अथिया शेट्टी को देख फैंस को बड़ा झटका लगा है. इंटरनेट पर अभी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की धूम फीकी भी नहीं पड़ी थी. वहीं नई नवेली दुल्हन का फिका फिका अंदाज देख फैंस का सिर चक्र खा गया. लोगों ने उन्हें लगातार ट्रोल करना शुरू कर दिया.

शादी को अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता कि अन्ना की लाडली बेटी ने केएल राहुल (Kl Rahul) के नाम का सिंदूर लगाना बंद कर दिया. ना गले में मंगलसूत्र पहना, ना हाथों में चूड़ा अथिया शेट्टी का यह टपोरी लुक देख उनके चाहने वाले उनसे काफी खफा खफा नजर आ रहे हैं.

दरअसल लोगों को यह बात बिल्कुल भी हजम नहीं हो रही की शादी के कुछ ही दिन बाद ही उन्हें अथिया का कुंवारा वाला लुक देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर अथिया की तस्वीरें देख ट्रोलर्स कमेंट बॉक्स में उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने अथिया शेट्टी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- तुम शादीशुदा हो…वैसे रहो, टपोरी वाला लुक मत रखो. तो वहीं अन्य यूजर लिखता है ‘शादी खत्म हुई नहीं की सिंदूर गायब’.

अथिया शेट्टी का ये कैजुअल लुक देख कमेंट बॉक्स में ऐसे ही कमेंट्स की लाइन लगी हुई है.अथिया शेट्टी इंटरनेट यूजर के टारगेट पर आ चुकी हैं. अथिया शेट्टी शादी के बाद हर दूसरे दिन अपने खास दिनों की खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रही हैं.

यह भी पढे –

इंडिया में ही नहीं, फ्रेंच न्यूज चैनल पर भी सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘पठान’ का है जलवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *