हुबली (एजेंसी/वार्ता): कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि लोगों को कोविड-19 महामारी से घबराने की नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की जरुरत है।
बोम्मई ने आज हुबली में मीडिया से बातचीत में कहा कि कल राजस्व मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक करेंगे और बूस्टर खुराक देने, परीक्षण करने, प्रत्येक आईएलआई, अनिवार्य परीक्षण करने के लिए तालुक और जिला स्तर पर बड़े पैमाने पर शिविर लगाने के उपाय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहनें, दूरी बनाए रखें। स्वास्थ्य विभाग दवा और वैक्सीन जैसे स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को स्टॉक करने की कार्रवाई कर रही है और कोई भी कमी आड़े नहीं आयेगी।
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को निर्देश दिया गया है कि ऑक्सीजन इकाइयों को ड्राई रन किया जाए और उन्हें अच्छी स्थिति में रखा जाए। हवाई अड्डे पर विदेश से आने वालों पर लगातार निगरानी की जाती है और प्रतिबंध लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा ऐसे समय में व्यक्ति विशेष, संघ, सरकार, समाज सभी को मिलकर काम करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए साल के जश्न के लिए गाइडलाइंस जारी की जाएंगी।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: कांग्रेस के पूर्व विधायक भाजपा में हुए शामिल