संडे को फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) बेहद खास बन गया. यहां कतर के लुआस स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबला हुआ तो इस मैच को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मौजूदगी ने भी बेहद स्पेशल बना दिया. इस दौरान ‘पठान’ एक्ट्रेस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी लॉन्च करने के साथ ही एक अचीवमेंट अपने नाम कर लिया.
भारत के लिए बना खास पल
सुपरस्टार और भारत की सबसे बड़ी ग्लोबल एंबेसडर फीफा विश्व कप ट्रॉफी को एक स्पेशली कमीशन किए गए ट्रक में ले गए और लुसैल स्टेडियम में इसको रिवील किया. 6.175 किलोग्राम वजनी और 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बनी ट्रॉफी को कुछ खास लोग ही छू सकते हैं और पकड़ सकते हैं. फीफा वर्ल्ड कप के पूर्व विनर और हेड्स ऑफ स्टेट इसमें शामिल हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सहित पूरे भारत के लिए ये बेहद खास पल बना.
दीपिका पादुकोण इवेंट में लगीं बेहद अट्रैक्टिव
व्हाइट शर्ट, ब्राउन ओवरकोट, ब्लैक बेल्ट और अपनी अरबों डॉलर की स्माइल में दीपिका पादुकोण इवेंट में काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगीं. दीपिका के इस लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस किया और एक्ट्रेस की काफी तारीफ भी हो रही है. इस दौरान खचाखच भरे स्टेडियम में मौजूद ऑडियंस भी ‘पठान’ एक्ट्रेस को अपने कैमरे में क्लिक करने के लिए बेताब दिखी.
दीपिका ने भारत को कई बार कराया है प्राउड
अपने करियर के दौरान, सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने अपने देश भारत को गर्व करने के कई कारण दिए हैं. एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, एंटरप्रेन्योर और मेंटल हेल्थ एडवोकेट अपने ग्लोबल एचिवमेंट में एक और उपलब्धि एड कर दी है.
दीपिका के खाते में हैं कई अचीवमेंट्स
प्रेस्टीजियस कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को रिप्रेजेंट करने के बाद, जहां वह जूरी सदस्य बनीं, ‘गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी’ के अनुसार दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में एकमात्र भारतीय होने के बाद, दीपिका पादुकोण के पास शानदार ग्लोबल अपील भी है हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही है. दीपिका पादुकोण लग्जरी ब्रांडों और यहां तक कि पॉप कल्चर ब्रांड्स के लिए ग्लोबल चेहरे के रूप में चुनी जाने वाली अकेली इंडियन भी हैं. दो बार टाइम मैगज़ीन अवॉर्ज विनर, को भी अक्सर वर्ल्ड के विभिन्न क्षेत्रों के लीडर्स के साथ मान्यता दी गई है.
यह भी पढे –