गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को यहां 20वें ‘न्यूरो अपडेट 2023’ सम्मेलन का उद्घाटन किया। श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज विकास की राजनीति से देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचा है। पहले जनसाधारण के लिए किसी निजी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करना आर्थिक दृष्टि से बहुत मुश्किल था।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) आज दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य लाभ योजना बन गई है। देश के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए स्वास्थ्य कवच प्रदान करने वाली यह योजना सच्चे अर्थ में स्वास्थ्य क्षेत्र में उनकी स्वास्थ्य गारंटी बन गई है।
वाइब्रेंट गुजरात समिट और न्यूरोलॉजी सम्मेलन के संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने कहा , “ तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं हमारे मौजूदा प्रधानमंत्री ने गुजरात में सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के साथ 20 वर्ष पहले वाइब्रेंट गुजरात समिट की शुरुआत की थी। आज हम स्वास्थ्य, फार्मा और केमिकल सहित प्रत्येक क्षेत्र में इस ग्लोबल समिट का फल प्राप्त कर रहे हैं। अब हम आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प किया है। इस संकल्प को साकार करने की दिशा में अभी पूरे देश में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन हो रहा है।”
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के अंतर्गत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लाभार्थियों की दहलीज तक पहुंच रही हैं और हर एक पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ हाथों-हाथ मिल रहा है। इस तरह प्रत्येक नागरिक देश की विकास यात्रा से जुड़ेगा, सभी का सर्वांगीण विकास होगा और हम विकसित भारत के अपने संकल्प को साकार कर पाएंगे। मुख्यमंत्री ने उम्मीद व्यक्त की कि आज इस सम्मेलन में होने वाला चिंतन, मनन और सकारात्मक विचार-विमर्श न्यूरोलॉजी और मेडिकल क्षेत्र के लिए निश्चित रूप से मददगार साबित होगा। इतना ही नहीं, ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से सरकार को कई बार नीति निर्माण के लिए सकारात्मक सुझाव भी मिलते हैं।
सम्मेलन के अंतर्गत ‘प्रैग्मेटिक अप्रोच इन न्यूरोलॉजी’ (न्यूरोलॉजी में व्यावहारिक दृष्टिकोण) विषय पर न्यूरोलॉजी से जुड़े देश के प्रसिद्ध डॉक्टरों के व्याख्यान और परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में एनएचएल मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. चेरी शाह, महानगर के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर शाह, अहमदाबाद एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन के सदस्य डॉक्टर तथा अहमदाबाद सहित देश भर से आए प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट, प्रोफेसर और न्यूरोलॉजी से जुड़े प्रोफेशनलों ने हिस्सा लिया।
– एजेंसी