मजेदार जोक्स: पास्ट और फ्यूचर टेंस की

टीचर- पास्ट और फ्यूचर टेंस की कोई परिभाषा देकर बताओ।
पिंकू- एक खूबसूरत लड़की को देख कर बूढ़े पास्ट टेंस में और लड़के फ्यूचर टेंस में चले जाते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू ने अपनी पत्नी से दिल की बात कही
कहा- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी- कौन सा फायदा?
पिंकू- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक शराबी डॉक्टर के पास पहुंचा और बोला- डॉक्टर साहब मैं कई दिनों से बीमार हूं
डॉक्टर बोला- तुम्हारा लिवर फूल गया है
शराबी- इसका मतलब कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है! डॉक्टर चुप और शराबी मस्त😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

घर के बाहर पिंकू काफी देर से इंतजार कर रहा था।
पिंकू- अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी- चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं। समझ में नहीं आता है क्या?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार पप्पू को अकबर के सैनिकों ने पकड़ लिया और दरबार में लेके गये…
अकबर- कौन हो तुम??
पप्पू- महाराज मैं पप्पू हूं…
अकबर- इतनी रात को हमारे महल में क्या कर रहे थे??
पप्पू- कुछ..कुछ नहीं महाराज (घबराते हुए)
अकबर- सैनिकों, इसे ले जाओ और बंदी बना दो…
पप्पू- महाराज रहम करो, मुझे बंदी मत बनाओ मुझे बंदा ही रहने दो।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: क्या तकलीफ है आपको

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *