मजेदार जोक्स: पप्पू के बेटे का

पप्पू के बेटे का 🤕 एक्सीडेंट हो गया।

डॉक्टर – अब इसकी दोनों टांग काटनी पड़ेगी।

पप्पू ने अपना सर पकड़ लिया।🤷🤷

डॉक्टर – क्या हुआ?

पप्पू – कल ही इस नालायक को नई चप्पल दिलाई थी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर – न्यूटन का नियम बताओ।

पप्पू – सर पूरी लाईन तो याद नहीं लास्ट की कुछ लाइन याद हैं।

टीचर – चलो लास्ट की ही लाइन सुना दो।

पप्पू – …..और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गप्पू – मेरे लिए एक शीशा ले आओ जिसमें मैं अपना 😐मुंह देख सकूं।

पप्पू – ऐसा तो कोई शीशा नही मिल रहा! सब में तो मेरी ही 😐शक्ल दिखाई दे रही है..।

बुद्धिमान संता।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू गप्पू छत पे सो रहे थे,

अचानक 🌧️बारिश शुरू हो गई,

पप्पू घबराकर बोला – भाई जल्दी नीचे चल लगता है आसमान में छेद हो गया है।

अचानक जोर से बिजली कड़की।🌩️🌩️

गप्पू – लेटा रह भाई वो देख वैल्डिंग वाले भी आ गए।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरी पत्नी हमेशा साड़ियों की ही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *