मजेदार जोक्स: पप्पू ने पत्नी को मैसेज किया

पप्पू ने पत्नी को मैसेज किया- आज रात डिनर पर
मेरे साथ कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना…!

पत्नी का कोई जवाब नहीं आया…!

फिर पप्पू ने दूसरा मैसेज किया – मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है,
अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा…!

पत्नी ने रिप्लाई किया- ओ माय गॉड, सच्ची…!

पप्पू – नहीं, वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला
या नहीं, वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिता ने बेटे से कहा- लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना,
लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा –
पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: जीवन के लिए खुश रहने का रास्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *