मजेदार जोक्स: पप्पू ने एक लड़की को

“पप्पू ने एक लड़की को
प्रपोज किया तो लड़की ने मना
कर दिया।
पप्पू ने कहा : मैं एक महीने तक
तुम्हारे घर के नीचे खड़ा रह कर
तुम्हारा इंतजार करूंगा।
एक महीने बाद लड़की ने उस
पप्पू से कहा, ‘आई लव यू।’
पप्पू: रहने दो, अब तुम्हारी
पड़ोसन सेट हो गई है।”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

65 साल के बुजुर्ग ने अस्पताल में
डॉक्टर से कहा :-
डॉ साहब मै ज्यादा पैसे देने को तैयार
हूं पर मेरे इलाज के पूरे समय नर्स जरा
सुंदर रखना।
डॉक्टर :-
अंकल इस उम्र में आप ऐसी बात कर
रहे है..?
अंकल :- डॉक्टर, आप ग़लत समझ
रहे हैं, मेरे दो बेटे हैं।
नर्स सुंदर होगी तो, दोनों कमीने
सुबह-शाम दो बार मेरे हाल पूछने
आएंगे…!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पप्पू का रिपोर्ट कार्ड देखकर

Leave a Reply