पप्पू कॉलेज से जल्दी घर आ गया….
मां: क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए?
पप्पू : हां मां, मैंने एक मक्खी को मार दिया, तो मैडम ने भगा दिया!!
मां: क्या? एक मक्खी को मारने पर कॉलेज से भगा दिया??
पप्पू : मक्खी मैडम के गाल पर बैठी थी…!
******************************************************************
पप्पू जंगल में जा रहा था, तभी एक सांप ने उसके पैर में काट लिया।
पप्पू को अचानक गुस्सा आया और सांप के आगे पैर कर दिया,
कहा ले काट ले जितना काटना है काट ले…
सांप ने फिर तीन-चार बार पैर पर लगातार काटा
सांप थक कर बोला: अबे तू इंसान है या भूत?
पप्पू : मैं तो इंसान ही हूं, लेकिन मेरा यह पैर नकली है…!!!