पप्पू स्टेशनरी दुकान में जाकर कहता है, “अंकल प्रिंटर के लिए पेपर देना।”
दुकानदार – A4?
पप्पू – एप्पल! अब जल्दी से पेपर दे दो अंकल।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
मास्टर जी – पप्पू तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं लगाते?
पप्पू – क्योंकि, पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है। पहला डर और दूसरा शौक।
बिना वजह के शौक मैं पालता नहीं और डरता तो मैं अपने बाप से भी नहीं।
उस दिन पप्पू स्कूल और घर दोनों ही जगह खूब पीटा।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पप्पू – मास्टर जी, लोग हिंदी या इंग्लिश में ही क्यों बात करते हैं? गणित में बात क्यों नहीं करते?
मास्टर जी – ज्यादा 3-5 मत करो। मार-मार कर 9-2…11 कर दूंगा और 32 के 32 बाहर निकल आएंगे।
पप्पू – ठीक है सर अब समझ गया मैं। आज से मैं भी सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में ही बात करूंगा।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
मास्टर जी – कौन-सा पक्षी है, जो पंख होने पर भी नहीं उड़ सकता है?
पप्पू – मास्टर जी. मरा हुआ पक्षी।😜😂😂😂😛🤣