मजेदार जोक्स: पप्पू ने पूछा बंता से

पप्पू ने पूछा बंता से
बंता भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं?
बंता बोला- कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की वाले-तुम्हें कैसी बीवी चाहिए?
संता-चांद जैसी होनी चाहिए…
लड़की वाले-चांद जैसी ही क्यों?
संता-जो रात को आए और सुबह को चली जाए…
संता की ख्वाहिश सुन आज तक लड़की वाले नहीं आए!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शादी के कुछ दिन बाद मुंह फुलाए पत्नी से पप्पू ने पूछा…

पप्पू- एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रेंड थे ?

पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई, जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।

पप्पू- ये क्या है ?

पत्नी- मैं जब भी कोई ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी,

तब एक चावल का दाना इस लिफाफे में डाल देती थी।

यह सुनकर पप्पू ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।

बोला- सात हैं। कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं, लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?

पत्नी- चार किलो चावल बेच दिए।

सदमे में पप्पू😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकू पत्नी मंदिर मे पूजा करने गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *