मजेदार जोक्स: पापा आप रातको मम्मी के साथ

पिंटू – पापा आप रातको मम्मी के साथ क्यू सोते हो?
पापा – बेटा इससे आपस में प्यार बढ़ता हे,
पिंटू – पापा उल्लू मत बनाओ,
साथ सोने से प्यार नही परिवार बढ़ता है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

२ दोस्त सालो के बाद मिले,
पता चला दोनों कि शादी हो गयी,
पहला दोस्त: कैसी हे तुम्हारी वाईफ?
दूसरा दोस्त: स्वर्ग की अप्सरा है, और तेरी?
पहला दोस्त: मेरी तो अभी ज़िंदा हे !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: इतने दिन से कहा थें?
पिंटू : बर्ड फ्लू हुआ था,
टीचर: पर ये तो बर्ड्स को होता है?
पिंटू : आपने मुझे इंसान समझा ही कहा है, रोज़ तो मुर्गा बना देती हो.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *