मजेदार जोक्स: पंडित जी ने कुंडली मिलाई

पंडित जी ने कुंडली मिलाई।

36 के 36 गुण मिल गए।

लेकिन फिर भी लड़के वालों ने मना कर दिया।

लड़की वालों ने हैरान हो कर पूछा,

“जब सारे गुण मिलते है तो आप मना क्यों कर रहे हैं?”

लड़के वाले: हमारा लड़का बिलकुल लफंगा है।

अब क्या बहू भी उस जैसी ले आएं क्या?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू: वैक्सीन लगवा ली?

पत्नी: हां लगवा ली!

टिंकू: फेसबुक पर तो फोटो अपलोड करी नहीं तुमने?

पत्नी: फोटो तो खींच ली है, पर जब 25 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दुकानदार: कैसा सूट दिखाऊं?

महिला: पड़ोसन तड़प-तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा..!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी ICU में थी। टिंकू का रो-रोकर बुरा हाल था।

डॉक्टर: हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर वह कुछ बोल ही नहीं रही है। शायद कोमा में है।

अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।

टिंकू बोल उठा: सिर्फ 40 की ही तो है अभी! तभी एक चमत्कार दिखा।

ECG और धड़कन बड़ने लगी, पत्नी की उंगली हीली, होंठ हिले और आवाज आई 36 की।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राघव की दो करोड़ की लॉटरी निकली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *