घायल हुई पल्लवी जोशी The Vaccine War के सेट पर शूटिंग के दौरान

‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और मेकर अभिषेक अग्रवाल अब अपने अगले प्रोडक्शन ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) में बिजी हैं. नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस और विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) भी इस फिल्म में अहम रोल प्ले कर रही हैं.

लोकेशन पर मौजूद सूत्रों ने बताया कि एक गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और उनसे एक्ट्रेस को टक्कर मार दी. हालांकि चोट के बावजूद, पल्लवी जोशी ने अपना शॉट पूरा किया और फिर एक लोकल अस्पताल में इलाज के लिए गई. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ठीक हैं.

बता दें कि ‘द वैक्सीन वॉर’ कोविड-19 महामारी के दौरान मेडिकल फैटरनिटी और साइंटिस्ट के एंडलेस सपोर्ट और डेडिकेशन को श्रद्धांजलि देती है. ये फिल्म इंडियन साइंटिस्ट और उन लोगों पर बेस्ड है, जिन्होंने कोविड के खिलाफ एक वैक्सीन डेवलेप करने के लिए दो साल से ज्यादा समय तक अपने दिन और रात का बलिदान दिया है.

डायरेक्टर ने पहले शेयर किया था कि इस सब्जेक्ट पर रिसर्च करने और ऑडियंस के सामने सही फैक्ट्स पेश करने में लगभग एक साल लग गया. फिल्म की कहानी 3200 पन्नों में लिखी गई है और 82 लोगों ने दिन-रात कहानी पर काम किया. बेहतर रिसर्च करने के लिए, टीम ने रियल साइंटिस्ट और वैक्सीन डेवलेप करने वाले लोगों से मुलाकात की थी. पल्लवी जोशी द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म 15 अगस्त, 2023 को हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढे –

गुड़ खाने में ही नहीं बल्कि चेहरे पर ग्लो के लिए भी है चमत्कारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *