Palak Tiwari ने शेयर किया Salman Khan के साथ काम करने का अनुभव

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को करियर के शुरुआती दौर में बड़ी फिल्म गई है. वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. अब पलक तिवारी ने सलमान खान के साथ पहली बार शूटिंग करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पलक तिवारी ने सलमान खान के साथ काम करने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि सलमान खान सेट पर एक पिता की तरह ख्याल रखते थे. पलक तिवारी ने कहा, ‘वह बॉलीवुड के पिलर्स में से एक हैं. मुझे लगता था कि उनके साथ एक ही सेट होना मुश्किल होगा और हर समय मुझे घबराहट होगी, लेकिन वह सेट पर एक पिता की तरह हैं. उन्होंने हमारे खाने-पीने का बहुत ख्याल रखा.’

पलक तिवारी ने आगे बताया कि जब वह फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तो उनकी मां श्वेता तिवारी ने उन्हें एक बार कॉल नहीं किया क्योंकि वह जानती थी कि हमारा ख्याल रखा जाएगा. सलमान खान सेट पर लगभग जगह मौजूद रहते हैं. सेट पर क्या हो रहा है उन्हें उन्हें सबकुछ पता होता है.

बताते चलें कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है. इसे सलमान खान और सलमा खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान और पलक तिवारी के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, भूमिका चावला, वेंकटेश दुग्गबाती, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम जैसे सितारे नजर आएंगे. ये मूवी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढे –

अगर आप को भी आंखों की रोशनी जाने का डर सता रहा है तो अपनाये ये टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *