उर्वशी रौतेला पर फिदा हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनका नाम इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ चुका है. कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला ने पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह को अलग अंदाज में बर्थडे विश किया था, जिसके बाद उनकी और नसीम के लिंकअप की खबरें उड़ने लगीं. अब नसीम शाह का कहना है कि वह उर्वशी रौतेला के साथ शादी करना चाहते हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह से उर्वशी रौतेला के साथ शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘अगर मैं मैसेज दूंगा तो आप लोग वायरल कर देंगे’. इसके बाद वह कहते हैं कि अगर तैयार है दुल्हन तो मैं शादी कर लूंगा.

15 फरवरी को नसीम शाह ने अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस दौरान क्रिकेटर ने अपने क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के साथियों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया था. जब नसीम ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान की शादी को लेकर कमेंट किया, तो उर्वशी रौतेला ने कमेंट सेक्शन में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे डालीं.

उर्वशी रौतेला ने पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह को बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नसीम शाह. मानद डीएसपी रैंक से सम्मानित होने पर बधाई.’ वहीं, नसीम ने भी उर्वशी के ग्रेटिट्यूड पर जवाब दिया और कमेंट में लिखा, ‘थैंक्यू.’

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला साउथ फिल्म Waltair Veerayya में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ काम किया था. मूवी में उन्होंने एक आइटम नंबर पर अपने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया था. अब उर्वशी रौतेला, रणदीप हुड्डा के साथ वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में दिखेंगी.

यह भी पढे –

क्या आप भी रात में बालों में तेल लगाकर सुबह शैंपू करती हैं,जानिए इसके नुकशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *