मजेदार जोक्स: पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स के कुछ पायलट

पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स के कुछ पायलट फाइटर प्लेन सीखने चीन गए…

चीन के पायलट ने प्लेन सिखाते हुए बोला : ये बटन दबाएंगे तो प्लेन ऊपर उड़ जाएगा

दूसरी बटन दबाते हुए बोला : इसको दबाने से प्लेन दाएं मुड़ता है

एक और बटन दबाते हुए बोला : इसे दबाने से प्लेन स्पीड पकड़ लेता है

पाकिस्तानी पायलट पूछता है : यह प्लेन आखिर रुकता कैसे है..??

तभी चीनी पायलट बोलता है : उसकी कोई जरूरत नहीं है, इंडियन आर्मी है न।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राघव: मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं।

डॉक्टर: क्या नए चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ?

राघव: हां हुआ है, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राघव: क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है

पत्नी: हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती

अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,

तो फिर पानी क्यों नहीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पुलिस: दरवाजा खोलो, हम पुलिस वाले हैं।

राघव: क्या काम है?

पुलिस: हमें आप से कुछ बात करनी है।

राघव: तुम कितने लोग हो?

पुलिस: हम चार लोग हैं।

राघव: तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आज सुबह मैं जैसे ही घर से निकला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *