विनायक को दूर करने के लिए पाखी चलेगी गंदी चाल

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आपने अब तक देखा कि सई अपने बेटे की कस्टडी हासिल करने के लिए कोर्ट में गई थी लेकिन जब जज ने विनायक को कोर्ट में लाने को कहा तो उसने अपना केस वापस ले लिया और विराट-पाखी से कहा कि उसने विनायक की वजह से केस वापस लिया है और वो जल्द ही विनायक को पूरा सच बता देगी.

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कमिश्नर विराट को प्रमोशन का ऑफर देंगे और उसे जल्द से जल्द मुंबई शिफ्ट होने को कहेंगे. यह बात सुनकर पाखी के मन में वीनू को सई से हमेशा के लिए दूर करने का प्लान आएगा. वो घरवालों को विराट के प्रमोशन के बारे में बताएगी और सबको मुंबई जाने की बात कहेगी ताकि सई की परछाई भी विनायक पर ना पड़ सके. यह सुनकर काकू को थोड़ी परेशानी जरूर होगी, लेकिन सई का नाम आते ही सब एक बार फिर से मुंबई शिफ्ट होने की बात पर विचार करेंगे.

सवि सई को विराट के प्रमोशन और मुंबई शिफ्ट होने की बात बताएगी और यह सुनकर सई का हलक सूख जाएगा. सई रात में चोरी-छिपे चव्हाण निवास में घुसेगी और विनायक के कमरे में जाएगी. तभी पत्रलेखा वहां आ जाएगी और वो विनायक के साथ सो जाएगी. विनायक और पाखी को साथ में देखकर सई काफी दुखी हो जाएगी. दूसरी तरफ विराट को सपने में सई नजर आएगी और वो परेशान हो जाएगा.

यह भी पढे –

अगर आप भी अपने घुटने के दर्द से परेशान हैं,तो अपनाये ये नुस्खे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *