नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। बिरला ने ट्विटर पर लिखा, “आधुनिक भारत के निर्माता, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।” उन्होंने कहा कि उनका (सरदार पटेल) जीवन देश की एकता और अखंडता को और मजबूत करने के लिए काम करने हेतु प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता रहेगा।
बिरला के साथ-साथ अन्य केन्द्रीय मंत्रियों ने भी ट्विटर के जरिए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि। एक दूरदर्शी नेता, प्रतिबद्ध समाज सुधारक और एक समर्पित राष्ट्रवादी की विरासत को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।”
केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट में किया, “महान एकीकरणकर्ता भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनके जीवन, आदर्श और विचार हमें सभी क्षेत्रों में प्रेरित करते हैं।” वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “अत्यंत सम्मान के साथ, हम भारत के महान एकीकरणकर्ता और हमारे प्रेरणादायक सरदार पटेल जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: देश में पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों में कोरोना के नए मामले दर्ज