नये संसद भवन में गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 अंतरिम बजट पेश किया गया जिसे विपक्ष ने पूरी शांति से सुना और एक शब्द भी टाेकाटाकी नहीं की।
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 56 मिनट में अंतरिम बजट प्रस्तुत किया।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे।
-पिछले सत्र में निलंबित किये गये विपक्ष के सांसद सदन में मौजूद थे। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी मौजूद थीं जबकि श्री राहुल गांधी नहीं आये थे।
-वित्त मंत्री के बजट भाषण पढ़ने के दौरान विपक्ष की बेंचों पर शांति बनी रही और सत्तापक्ष पर कोई टोकाटाकी या टिपण्णी नहीं हुई।
-संसद भवन की सुरक्षा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के हाथों में जाने के बाद मीडिया कर्मियों को नये सुरक्षा नियमों से परेशानी का सामना करना पड़ा।
-सुरक्षा कर्मियों ने पत्रकारों की आवाजाही पर कड़े प्रतिबंध लगा दिये और प्रेस गैलरी के बाहर मोबाइल फोन के साथ पर्स भी रखवा लिये।
– एजेंसी