मजेदार जोक्स: ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक

मास्टर जी- ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक अच्छा सा उदाहरण दो।
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता।
अब मास्टर जी के समझ नहीं आ रहा डांटू या तारीफ करूं?😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

बंटी- यार I am going का मतलब क्या होता है?
बबली – मैं जा रहा हूं।
बंटी – ऐसे कैसे जाओगे? मैं ये सवाल 20 लोगों से पूछ चुका हूं।
सब चले जाने की बात करते हैं। जवाब बताकर जाओ।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

चेला- बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा- वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला- दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा- यात्रा योग बन रहा।
चेला- पेट पर भी खुजलाहट है।
बाबा- उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
चेला- गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है..😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

एक बूढ़ी अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला…
भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया।
बूढ़ी अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोली – 400 खुले हैं?
भिखारी – हां , हैं मां जी।
बूढ़ी अम्मा – तो उससे कुछ लेकर खा लेना।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अगर मैं खो गया तो आप