इब्राहिम हत्याकांड मामले में एक और पिस्टल बरामद

भीलवाड़ा (एजेंसी/वार्ता) राजस्‍थान के भीलवाड़ा में इब्राहिम की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार बदमाश से पुलिस ने एक और पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने यह बरामदगी गिरफ्तार आरोपित साहिलपाल की निशानदेही पर की ।
गौरतलब है कि हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्टल पुलिस पूर्व में ही बरामद कर चुकी है।

थानाधिकारी मुकेश वर्मा ने बताया कि गत 24 नवंबर को शहर के बड़ला चौराहे पर इब्राहिम एवं रुकनुद्दीन खान उर्फ टोनी पर घर से आजाद चौक जाते समय फायरिंग की गई। इस घटना में इब्राहिम की मौत हो गई थी, जबकि टोनी घायल हो गया था।

श्री वर्मा ने बताया कि इस वारदात को लेकर पुलिस ने रघुवीर उर्फ कालू तापडिय़ा को गिरफ्तार एवं तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया था। इसके अलावा पुलिस ने साहिलपाल एवं इजफार नामक दो ऐसे युवकों को भी गिरफ्तार किया, जिन्हें यह पता था कि गोलियां चलेंगी।

इसके अलावा हत्या में काम ली गई पिस्टल नाबालिग को बैचने के मामले में गंगरार के अकी उर्फ अकरम मोहम्मद को भी गिरफ्तार किया था। यानि इस पूरे घटनाक्रम में तीन नाबालिग निरुद्ध और चार आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। इन्हीं में से एक आरोपित साहिल पाल की निशानदेही पर पुलिस ने एक और पिस्टल बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह पिस्टल हत्या में शामिल एक नाबालिग के जरिये ही सप्लाई की गई थी।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: उबर ने की नयी आधुनिक तकनीक युक्त सुरक्षा फीचरों के शुरुआत की घोषणा

Leave a Reply