मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में बाघ के हमले से एक की मौत, एक घायल

सिवनी (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कुरई विकासखंड के गोंडेगांव में एक ग्रामीण पर आज सुबह एक बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत हो गयी। इसी दौरान बाघ ने एक अन्य ग्रामीण को भी पंजा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घर की बाड़ी के समीप चुन्नीलाल पटले (55) खड़ा था, तभी बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति को भी बाघ ने पंजा मार कर घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही राजस्व और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है। बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है। जंगल से लगे खेत मे लगी तुअर और पेड़ों के बीच मौजूद बाघ को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम लग गया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: राहुल, गहलोत एवं पायलट हिमाचल मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह में शामिल होने शिमला पहुंचे

Leave a Reply