मजेदार जोक्स: एक दिन सैनिकों ने गोलू को

एक दिन सैनिकों ने गोलू को रात में महल में घूमने के जुर्म में पकड़ लिया।
अकबर- तुम इतनी रात को हमारे महल में क्या कर रहे थे…
गोलू- कोई जबाव नहीं दे पाता है…
अकबर- सैनिकों इसे बंदी बना लो…
गोलू चिल्लाते हुए- रहम करों जिल्लेइलाही…रहम करो…मुझे ‘बंदी’ मत बनाओ ‘बंदा’ ही रहने दो😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?

गोलू- 98,

चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?

गोलू- श्री देवी

पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी…पति बीच में ही बोलता है….अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है…हां उसका नाम आरती है…

गोलू- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?

पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?

चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ…सन्नाटा…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मास्टर जी- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है?
गोलू- जी सर, बिल्कुल किया है!
मास्टर- कौन सा?
गोलू- एक बार एक महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता दौड़ा दिया, वह जल्दी घर पहुंच गई।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि wife को English सिखा रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *