मजेदार जोक्स: एक दिन राजू अपनी भाभी को

एक दिन राजू अपनी भाभी को पिट रहा था। राह चलते लोगो ने पूछा क्यों मार रहे हो इस बेचारी को…

राजू बोला- मेरी भाभी अच्छी औरत नहीं है

लोगों ने पूछा- क्यू क्या हुआ।

राजू बोला- यार मेरे सभी दोस्त मोबाइल पर लगे रहते हैं और जिस्से भी पूछंू तुम लोग किस्से बात कर रहे हो तो सब बोलते हैं तेरी भाभी से।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर : अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?

राजू : चुपचाप खुजाकर सो जाना चाहिए, क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू अपनी पत्नी से शिकायत करते हुए: तम्हारे पापा की फ़ालतू में ऊँगली करने की आदत नहीं गयी अभी तक
पत्नी: क्यों जी? ऐसा क्या कर दिया पापा जी ने ?
राजू: अरे वो आज फिर मुझसे पूछ रहे थे की “मेरी बेटी से शादी करके तुम खुश तो हो न😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: सरदार की माँ की तबीयत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *