मजेदार जोक्स: बीवी से परेशान राहुल एक दिन

बीवी से परेशान राहुल एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा
राहुल – “पंडितजी, एक बात बताइये ये जनम जनम का साथ वाली बात सच है क्या ?”
पंडितजी – “सौ फ़ीसदी सच !”
राहुल– “मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी … ?”
पंडितजी – “बिलकुल !”
राहुल– “हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नही … !!!”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

निकाह के दौरान मौलवी ने आवाज लगाते हुए कहा – इस शादी पर किसी को कोई ऐतराज़ ?
एक आवाज़ आई – “हाँ, मुझे है …”
मौलवी ने आवाज लगाने वाले को झिड़कते हुए कहा – अमां यार तुम चुप रहो … तुम दूल्हे हो … तुम्हें तो ज़िन्दगी भर रहेगा !!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बहुत बड़े बोर्ड पर सुंदर लड़की का मिक्सर के साथ फोटो था और लिखा था — “एक्सचेंज ऑफर”
पति बहुत देर से वो बोर्ड गौर से देख रहा था …. ये देख कर पत्नी बड़े ही “नम्रतापूर्वक” बोली– “घर चलिए … ऑफर सिर्फ मिक्सर पर है … !!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक बनिया अपनी अंतिम सांसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *