मजेदार जोक्स: एक लेखक ने लिखा है कि

रोहन (किताब पढ़ते हुए) – एक लेखक ने लिखा है कि
पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए…
पत्नी (हंसते हुए) – देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया,
बोल नहीं पाया!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
साली- इतने साल हो गये जीजा जी, आपने आज तक कुछ नहीं दिया
जीजा-दिल तो दिया है और क्या चाहिए
साली- नहीं जीजा जी, कोई सोने की चीज़ दिलाओ ना
जीजा- चलो शाम को नया तकिया ला दूंगा, खूब मजे से सोना😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बीबी : चलो ना आज कही घूमने चलते है, और हां ड्राइविंग मैं करुंगी….!!

रोहन- Wow…!!!

मतलब हम जाएंगे कार में और आएंगे कल के अखबार में…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
रोहन- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो,
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
रोहन- हां हां, जरूर,
लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
रोहन- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है,
लड़की- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहन बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी। हर बार शादी होते होते टूट जाती।
एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला-
पंडित जी कोई उपाय बताएं मेरी शादी नहीं हो रही, हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अर्जुन ने अपने दोस्त सुरेश से पूछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *