बड़ी मात्रा में हथियारों की तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार

बड़वानी (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में हथियार ले जाने के आरोप में उमरठी निवासी हथियार निर्माता को गिरफ्तार किया गया है।

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आज सायं सेंधवा में पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर दुपहिया वाहन सवार उमरठी निवासी गुरुदयाल सिंह बरनाला को रोका गया। दुपहिया वाहन पर रखे थैले की तलाशी लिए जाने पर उसमें तीन देशी पिस्तौल, 8 देशी रिवाल्वर तथा 17 कारतूस बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि वह किसी को हथियार सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस को इस सम्बंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं , और शीघ्र ही अन्य आरोपी गिरफ्त में होंगे। सेंधवा ग्रामीण थाने के प्रभारी अनोक सिंधिया ने बताया कि गुरुदयाल के विरुद्ध बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र में चोरी तथा गुजरात के वडोदरा सिटी थाने में चैन स्नैचिंग के अपराध दर्ज है। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसकी एक दिन की पुलिस रिमांड प्राप्त की गयी है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में विधायक आवासों में सुविधाओं की कमी: अजीत पवार

Leave a Reply