मजेदार जोक्स: एक बार राजू जंगल से होकर

एक बार राजू जंगल से होकर गुजर रहा
था
.
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर
रुक गया
और बोला:
सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा
मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाये😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक ग़रीब आदमी बोला: – ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी!

अचानक यमदूत आया और बोला: – तुम्हारी जान लेने आया हूँ.

आदमी बोला: – लो अब ग़रीब आदमी मज़ाक भी नही कर सकता?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गर्लफ्रेंड – मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया …

राजू– अरे वाह …कौन सी कंपनी का ??

गर्लफ्रेंड – लावारिस !!!

राजू बेहोस होते होते बचा …और बोला…..
अरे अक्ल की अंधी वो लावारिस नही lava iris hai ….😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू के घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा था।
उसनेे नगर निगम वालों को फोन किया
“मेरे घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा हुआ है उठवा लें।”
.
जवाब मिला: वहीं दफ़ना दो
.
राजू को गुस्सा तो बहुत आया पर आराम से बोला: “जी मैं तो दफ़न करने लगा था,
पर कुत्ते के बच्चों को बताना भी तो ज़रूरी था।
कि मुंह देख लो अपने बाप का।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक आदमी के घर डाकू घुस गए और उन्होंने लूट का सारा सामान ट्रक में लाद दिया तो उस आदमी ने एक संदूक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इसे भी ले जाओ. .
डाकुओं का सरदार शादीशुदा था और अकलमंद भी तो उसने पूछा : क्यों, इसमे तेरी बीवी है?  .
आदमी : नहीं, वो तो अलमारी में चली गयी, इसमे मेरी सास है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: क्या तुम मुझसे शादी करोगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *