मजेदार जोक्स: एक बार राहुल बाज़ार से कपड़ा खरीदने

एक बार राहुल बाज़ार से कपड़ा खरीदने गया,
दुकान पर पहुंच कर…
राहुल : शर्ट का कपड़ा दिखाइए…
दुकानदार : सर, प्लेन में दिखाऊं….???
राहुल: नहीं हेलीकॉप्टर में दिखा….हरामखोर,
बंदर की औलाद… मुझे क्या बंदर समझ रखा है, दिखा नहीं कि मजाक शुरू…।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बहू- मां जी, ये अभी तक नहीं आए
……
कहीं कोई लड़की का चक्कर तो नहीं है उनके?
………..
मां जी- अरे कम्बख्त..! तू तो हमेशा गलत ही सोचती है…
……
हो सकता है कि किसी ट्रक के नीचे आ गया हो…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दीपा ने अपनी मां को फोन किया –
मम्मी, मेरा उनसे झगड़ा हो गया है,
मैं 3-4 महीनों के लिए घर आ रही हूं।
….
मां बोली- झगड़ा उस कम्बख्त ने किया है
तो सजा भी उसे ही मिलनी चाहिए।
तू वहीं रुक, मैं 5-6 महीने के लिए आ रही हूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: इस मुहावरे का अर्थ बताओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *