मजेदार जोक्स: एक बार रचित ने भगवान से पूछा

एक बार रचित ने भगवान से पूछा:
मेरी पत्नी क्यों उस गुलाब से प्यार करती है जो रोज मर जाता है,
और मुझसे प्यार नहीं करती जिसके लिए मैं रोज मरता हूँ।काफी देर सोचने के बाद
भगवान ने जवाब दिया:
‘मस्त है.. वॉट्सऐप पर डाल दे’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी सुबह उठते ही चिल्लाने लगी –
उठो जी, जल्दी नाश्ता बनाओ मुझे बाहर जाना है

रचित– मैं आज ही तुमसे तलाक लूंगा
अरे नहीं रहना मुझे तुम्हारे साथ एक पल भी
जा रहा हूँ मैं वकील के पास

थोड़ी देर बाद पति चुपचाप आकर
बर्तन धोने लगा….

पत्नी – क्या हुआ ?

रचित– कुछ नहीं, वकील साहब अभी कपड़े धो रहे हैं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी अपने रचित से बोली – रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे

और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे , क्यों ?

रचित ने कहा- झूठ बोलती हो तुम ! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था |😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक नीग्रो बस में अपने बच्चे के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *