मजेदार जोक्स: एक बार पिंटू ने रोमांटिक मूड में

एक बार पिंटू ने रोमांटिक मूड में एक लड़की को छेड़ दिया…

लड़की गुस्से में पिंटू की मां के पास गई और बोली: अपने आवारा बेटे को संभाल लीजिए,

वर्ना जल्द आप दादी बन जाएंगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पप्पू के रोने पर उसका पापा बोला..

पप्पू के पापा-अजी सुनते हो, पप्पू रो रहा है।

मां-मैं खाना बनाऊं, या काम करूं, मैं दहेज में नहीं लाई थी

जैसे चुप कराना है, कराओ

पप्पू के पापा-मैंने भी कौन सा बारात में लाया था।

रहने दो, खुद ही चुप हो जाएगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पप्पू-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था…

बॉम्बे मेल-पप्पू भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।

बीवी से बोला: जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: नर्स की आंखों में आंखे डालकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *